गोड्डा/महगामा : गोड्डा-देवदांड़ मुख्य मार्ग में रघुनाथपुर के पास ऑटो पलटने से एक साल की बच्ची की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार गोड्डा से सवारी लेकर ऑटो चालक देवदांड़ जा रहा था. तेज रफ्तार के कारण रघुनाथपुर कस्तूरबा विद्यालय के सामने पलट गयी.
ऑटो पर सवार लीलमणीसोरेन (एक साल), तालो मरांडी व मरांगमय सोरेन घायल हो गयीं. सूचना मिलते ही जिप सदस्य सिमोन मरांडी दुर्घटना स्थल पहुंचे व घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भेजने की व्यवस्था करायी. जहां इलाज के दौरान 12 माह के शिशु लीलमणी सोरेन की मौत हो गयी.
वहीं दूसरी घटना महगामा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर सोमवार तड़के हुई, जिसमें ट्रक की चपेट में आकर वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, वृद्ध शिवपूजन भगत अपनी साइकिल से पूजा के लिये फूल लेने जा रहा था. इसी क्रम में केंचुआ चौक से तेज रफ्तार से मोहनपुर की ओर जा रहे ट्रक चालक ने कु चल दिया. दुर्घटनास्थल पर ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने वाहन को जब्त व चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और समझा कर जाम हटवाया.