31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललमटिया में कच्‍चा कुआं में डूब कर तीन बच्चे की मौत

बड़ा बोरमा गांव में स्नान करने गये बच्चे एक साथ डूबे, मृतकों में दो सहोदर भाई बोआरीजोर (गोड्डा) : राजमहल परियोजना प्रभावित बड़ा बोरमा गांव में दो ही परिवार के तीन बच्चे की मौत एक अधूरे कुएं में डूबने से हो गयी. यह कुआं परियोजना की ओर से बन रहा है. गुरुवार को दिन के […]

बड़ा बोरमा गांव में स्नान करने गये बच्चे एक साथ डूबे, मृतकों में दो सहोदर भाई
बोआरीजोर (गोड्डा) : राजमहल परियोजना प्रभावित बड़ा बोरमा गांव में दो ही परिवार के तीन बच्चे की मौत एक अधूरे कुएं में डूबने से हो गयी. यह कुआं परियोजना की ओर से बन रहा है. गुरुवार को दिन के करीब 10 बजे गांव के तीन बच्चे कुआं में स्नान करने गये थे. अधूरे कुएं में गहराई का थाह पता नहीं चलने के कारण कुआं में डुबकी लगाते ही तीनों बच्चे की मौत हो गयी.
मृतक में मेसा पहाड़िया का दस वर्षीय पुत्र सनता पहाड़िया तथा देवा पहाड़िया का दो पुत्र दस वर्षीय एतवारी पहाड़िया व छह वर्षीय अंबस पहाड़िया हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ललमटिया-बोआरीजोर मुख्यमार्ग बड़ा कोठा मोड़ के समीप सड़क जाम किया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने इसीएल प्रबंधक एवं ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज करने व मुआवजे की मांग कर रहे थे.
बारिश के कारण लबालब भरा था कुआं : बारिश के कारण बहियार सहित पानी से लबालब भरे कुएं का अंदाज बच्चों को नहीं चला. कुएं को खोद कर छोड़ दिये जाने के बाद कुएं में धसान भी गिर जाने के कारण डायमीटर फैल गया था. ज्योंहि तीनों बच्चे स्नान के लिए उतरा एक साथ कुएं में दफन हो गया.
झग्गड़ से निकाला गया शव को : घटना का एहसास होते ही आस-पास के लोगों में कोहराम गया. बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने लोहे के झग्गड़ को कुएं में फेंक कर शव को बाहर निकाला.
लोहे के अंकुश से तीनों क्षत-विक्षत लाश को देखने के बाद पहाड़िया ग्रामीणों में आक्रोश फूटा. लाश को तीन किमी दूर मुख्य मार्ग बोआरीजोर-ललमटिया बड़ा कोठा मोड़ पर लाकर सड़क को जाम कर दिया. इसीएल पर हत्या का मामला दर्ज करने, परिवार के उजड़ जाने को लेकर पांच-पांच लाख का मुआवजा देने तथा अधूरे कुएं को पूरा करने की मांग को लेकर दिन के दो बजे से सड़क अवरुद्ध कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें