बसंतराय : बसंतराय प्रखंड के अबुल कलाम आजाद महाविद्यालय में रमजान माह पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के दर्जनों रोजेदारों के अलावा पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने शिरकत की. मगरीब की अजान के बाद रोजेदारों ने रोजा खोल कर अल्लाह पाक के बारगाह में हाथ उठा कर दुआ मांगी.
इस दौरान पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने प्रेस वार्ता भी कहा. कहा कि देश में योग हो, स्वच्छता अभियान हो या रक्षाबंधन पर्व हो, इसमें मोदी जी को सिखाने की जरूरत नहीं है. हर कोई इन सभी चीजों को समझता है.
बड़े लोगों को योगा करना बहुत जरूरी है, जो एसी में रहता हो उसे योगा करना बहुत जरूरी है. इन सभी बातों में मोदी जी को राय देने की जरूरत नहीं है. श्री अंसारी ने कहा कि देश में 73 प्रतिशत लोग रोज आठ घंटा योगा करते हैं. अल्पसंख्यक समुदाय में 50 प्रतिशत लोग पांचों वक्त की नमाज पढ़ते हैं. नमाज पढ़ने से भी लोगों का स्वस्थ ठीक रहता है.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रूस्तम अली, बिहार के बांका जिला के कांग्रेस उपाध्यक्ष मो परवेज आलम, मो अख्तर आलम, मो आलमगीर आलम, मो हातिम, मो इरफान आलम, मोहसीन कमर, मो इकराम आलम,फारूख रिसम्भी आदि मौजूद थे.