Advertisement
त्रुटियों पर मंथन, जल्द होगा चालू
सदर अस्पताल के नये भवन को चालू करने को लेकर विभाग रेस गोड्डा : सौ शय्या वाले सदर अस्पताल के नये भवन में इलाज शुरू करने को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम रेस हो गयी. सदर अस्पताल के नये भवन को अब तक नहीं चालू करने की खबर को शनिवार के अंक […]
सदर अस्पताल के नये भवन को चालू करने को लेकर विभाग रेस
गोड्डा : सौ शय्या वाले सदर अस्पताल के नये भवन में इलाज शुरू करने को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम रेस हो गयी. सदर अस्पताल के नये भवन को अब तक नहीं चालू करने की खबर को शनिवार के अंक में प्रभात खबर में प्रमुखता से छापा गया था.
समाचार छपते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आयी और शनिवार को अस्पताल परिसर का मुआयना किया. इस दौरान अस्पताल में रह गयी त्रुटियों पर मंथन करते हुए जल्द ही कार्य को पूरा करने का निर्णय विभाग के पदाधिकारियों द्वारा लिया गया है. इस दौरान यूनिसेफ जिला को-ऑर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी व स्वास्थ्य विभाग के दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
स्वास्थ्य विभाग इंजीनियरिंग सेल दुमका के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार, कनीय अभियंता चंद्रकांत व सिविल सजर्न डॉ सीके शाही ने अस्पताल परिसर में वार्ता कर सिविल सजर्न कार्यालय के पुराने जजर्र भवन, अस्पताल के जेनेरेटर रूम को तोड़े जाने का निर्देश संवेदक को दिया गया. वार्ता के दौरान सीएस डॉ शाही ने पुराने सिविल सजर्न कार्यालय के स्थान व न्यू भवन के बगल में ब्लड बैंक भवन बनाने को लेकर कार्यपालक अभियंता दुमका से बातचीत की गयी.
बातचीत में निर्णय लिया गया कि ब्लड बैंक उसी स्थान पर बनेगा. पुराना जजर्र भवन टूटते ही संबंधित संवेदक द्वारा ब्लड बैंक भवन निर्माण करना है. इसके अलावा मुख्य गेट से आपातकालीन तक रास्ता की सुविधा देने का निर्णय पदाधिकारियों द्वारा लिया गया. नये भवन में बिजली की समस्या को लेकर शनिवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद व सीएस डॉ शाही द्वारा काफी देर तक मंथन कर तत्काल विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया.
अस्पताल की व्यवस्था को ले पहुंचे भाजपा नेता
शनिवार को भाजपा नेता राजेश झा नये अस्पताल की व्यवस्था को लेकर अस्पताल परिसर पहुंचे. पदाधिकारियों व संवेदकों से वार्ता कर जनहित में अविलंब न्यू भवन को व्यवस्था के साथ चालू करने की बातों पर बल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement