24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोआरीजोर में चोर को पीट-पीटकर मार डाला

बोआरीजोर : ललमटिया थाना अंर्तगत बाबूपुर गांव के कुम्हार टोला में शनिवार की देर रात एक चोर की पीट–पीटकर हत्या कर दी गयी. मामले को लेकर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अंधेरी रात में कुम्हार टोला में तीन चोर स्थानीय निवासी कपिल पंडित व गंजू […]

बोआरीजोर : ललमटिया थाना अंर्तगत बाबूपुर गांव के कुम्हार टोला में शनिवार की देर रात एक चोर की पीटपीटकर हत्या कर दी गयी. मामले को लेकर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंधेरी रात में कुम्हार टोला में तीन चोर स्थानीय निवासी कपिल पंडित गंजू मुमरू के घर से बरतन कपड़ा चोरी कर ले कर जा रहे थे. चोरी के हल्ले की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. फिर क्या, देखते ही देखते हजारों ग्रामीण जुटे और घेर कर एक चोर एतवारी पहाड़िया को पीटपीटकर मार डाला. मौके का फायदा उठाकर दो चोर चकमा देकर फरार हो गये.

क्या है मामला : पुलिस सूत्रों की मानें तो बाबूपुर गांव के कुम्हार टोला सहित

पास के तीन चार टोला में लगातार चोरी की घटना अंजाम दी जा रही थी. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को चोर को धर दबोचने का फैसला लिया. ग्रामीण अपने मंसूबे में कामयाब भी हुए. लेकिन गुस्साये ग्रामीणों के कहर में एक चोर की भरपूर पिटाई हो गयी. घटनास्थल पर ही चोर ने दम तोड़ दिया. मृतक बडा कोटा गांव का रहने वाला बताया जाता है.

इधर, देर से पुलिस को मामले में सुचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. थाना प्रभारी संजय मालवीय घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और देर तक एक एक बातों की टोह ली. लेकिन उन्हें किसी भी आरोपी की पिटाई में शामिल किसी भी आरोपी की भनक तक नहीं लग पायी. कोई भी ग्रामीण कुछ भी बताने से सीधे तौर पर इंकार कर गये. थाना प्रभारी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी : थाना प्रभारी श्री मालवीय ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें