महगामा : बुधवार की देर रात महगामा थाना क्षेत्र के शिवकिता मोड़ के समीप बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना देर रात की है. पीरपैंती से आ रही बोलेरो संख्या बीआर 33/6003 मोड़ के पास पेड़ से जा टकरायी. वाहन पर कुल चार लोग सवार थे.
बोलेरो गांधीग्राम जा रही थी. जोरदार धक्का लगने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी. घटनास्थल पर गंभीर रूप से चोटिल घायलों को वाहन से खींचकर निकाला व महगामा पुलिस को इसकी सूचना दी.
दुर्घटना में पीरपैंती व महगामा के रिंटु कुमार, विपीन यादव,गौतम कुमार व मनोहर पांडेय को गंभीर रूप से चोट आयी. घायलों को महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. चालक की हालत भी गंभीर बतायी जाती है.