31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे ठप कराया आवागमन

सड़क दुर्घटना से दो की मौत के बाद फूटा गुस्सागोड्डा : सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया. घटना सुबह 7.30 बजे की होने के कारण इसकी जानकारी लोगों से देर मिली. इसके बाद आसपास के हजारों लोग घटनास्थल सरकंडा चौंक […]

सड़क दुर्घटना से दो की मौत के बाद फूटा गुस्सा
गोड्डा : सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया. घटना सुबह 7.30 बजे की होने के कारण इसकी जानकारी लोगों से देर मिली. इसके बाद आसपास के हजारों लोग घटनास्थल सरकंडा चौंक पर पहुंच गये और सड़क जाम कर दिया.

टैंकर के निचे आये असनबनी मुहल्ला निवासी मो मेराज और फसिया डंगाल निवासी मो जाकिर उर्फ गुड्डू की वीभत्स मौत देखकर हर किसी का रूह कांप जा रहा था. लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.

डीसीएलआर पहुंचे समझाने, लोगों ने नकारा

प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों को समझाने के लिए डीसीएलआर परवेज इब्राहिमी को घटना स्थल पर जाने का आग्रह किया. आधे घंटे तक डीसीएलआर ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग नहीं माने. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा व आश्रितों को एक-एक नौकरी दिये जाने की मांग कर रहे थे.

मशक्कत के बाद मिली सफलता

स्थिति को बेकाबू होता देख नियंत्रण करने के लिए एसडीपीओ राजाराम प्रसाद ने लोगों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ युवकों द्वारा हल्ला किये जाने पर सख्ती बरतते भीड़ को हटाया. इस दौरान नगर थाना प्रभारी अजय तिवारी भी साथ थे.

परिजनों का बुरा हाल

घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल हो गया था. युवकों की लाश देख कर परिजनों के आंसू थम नहीं रहे थे.

देर तक होती रही बात

एसपी अजय लिंडा, एसडीओ पवन कु मार, डीसीएलआर द्वारा मृतक के परिजनों से काफी देर तक बात की. परिजन पदाधिकारी की बात मानने को तैयार नहीं थे. पदाधिकारियों ने कहा कि पारिवारिक लाभ के तहत 10-10 हजार की राशि दी जा सकती है.

प्रतिनिधियों ने किया सहयोग

सरकंडा चौक पर आक्रोशित लोगों को समझाने में प्रतिनिधियों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को सहयोग किया गया. इस दौरान जिप सदस्य ओम प्रकाश बरई, जिप सदस्य प्रतिनिधि बबलू सिंह, मुखिया संजय सिंह, मो मुस्तकिम, राजेश, खुर्शीद चौधरी आदि पुलिस को सहयोग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें