गोड्डा : लिपिक का मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसका नेतृत्व जिला मंत्री अमरनाथ पाठक ने किया.
धरना के बाद कर्मचारियों ने मांगों को ज्ञापन डीसी को सौंपा. मौके पर महासंघ के जिला महामंत्री श्री पाठक ने कहा कि कर्मचारियों के कई मुद्दे पर समझौते दर समझौते होने के बावजूद सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
इसके विरोध में कर्मचारी धरना पर बैठे हैं. श्री पाठक ने बताया कि कर्मचारी सरकार के खिलाफ गोलबंद हो गये हैं. जिला स्तर पर धरना–प्रदर्शन के बाद 18 नवंबर को रांची में धरना प्रदर्शन करेंगे.