गोड्डा : ठाकुरगंगटी प्रखंड में कार्यरत छेड़खानी के आरोपित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामप्रसाद सिंह को पुलिस ने छोड़ दिया है. इस संबंध में एसपी अजय लिंडा का कहना है कि जांच में आरोप असत्य पाया गया है. श्री सिंह को पुलिस द्वारा छोड़े जाने के बाद वे छुट्टी में चले गये हैं.
क्या है मामला
ठाकुरगंगटी प्रखंड के एमओ श्री सिंह पर मेहरमा थाना में जनकल्याण समूह की सदस्य द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाया गया था. इस संबंध में थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. एमओ की दो दिनों तक गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने सोमवार को प्रखंड परिसर में प्रदर्शन किया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा थाना को सूचना देकर एमओ को हिरासत में लिया गया. घटना के बाद मामले को लेकर पुलिस की ओर से रात भर जांच चली. बताया गया कि मामले को लेकर रात के समय डीएसपी मनोरंजन प्रसाद ठाकुर गंगटी थाना पहुंचकर मामले की जानकारी लेते रहे.