23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में साइबर अपराधी सक्रिय

गोड्डा : स्थानीय स्टेट बैंक के मुख्य ब्रांच में सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुन कर चीफ मैनेजर सह एजीएम तथा कर्मी हैरत में पड़ गये. मामला दो एटीएम कार्ड धारकों का है. एजीएम सीके सिंह के पास पोड़ैयाहाट के सरवा गांव के रवींद्र कुमार भंडारी व अगियामोड़ पोड़ैयाहाट के कर्णपुरा गांव […]

गोड्डा : स्थानीय स्टेट बैंक के मुख्य ब्रांच में सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुन कर चीफ मैनेजर सह एजीएम तथा कर्मी हैरत में पड़ गये. मामला दो एटीएम कार्ड धारकों का है. एजीएम सीके सिंह के पास पोड़ैयाहाट के सरवा गांव के रवींद्र कुमार भंडारी व अगियामोड़ पोड़ैयाहाट के कर्णपुरा गांव के राहुल कुमार मंडल अपनी-अपनी शिकायत लेकर पहुंचे.
रवींद्र भंडारी का दावा था कि उनके प्रयास से जब एटीएम से पैसा नहीं निकला तो लाइन में खड़े किसी दूसरे ने टेस्ट करने के लिए एटीएम मांगा, जब उनसे भी पैसा नहीं निकला तो श्री भंडारी को एटीएम सौंप दिया. सोमवार को रवींद्र भंडारी के खाता में मात्र डेढ सौ के करीब राशि थी.
जिसमें से सौ रुपये निकल गयी थी. वहीं दूसरी तरफ कर्णपुरा के राहुल मंडल ने भी बताया कि उसका भी एटीएम को बदल दिया गया था. राहुल के खाते से सात हाजर की निकासी कर ली गयी. मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि उनका खाता नील हो चुका है.
यहां हैरान करने वाली बात यह है कि रवींद्र भंडारी का एटीएम कार्ड राहुल मंडल के पास निकल गया. जबकि राहुल मंडल का एटीएम कार्ड स्वयं उसका नहीं था. बैंक कर्मियों ने जांच कर बताया कि राहुल मंडल के पास जो कार्ड है वह किसी सागिर अहमद नाम व्यक्ति का है. जो उत्तर प्रदेश के विलासपुर का रहने वाला है.
दोनों पीड़ितों में इस बात को लेकर गलतफहमी थी कि राहुल मंडल का एटीएम रवींद्र के पास है. क्योंकि रवींद्र का एटीएम राहुल के पास था. बैंक के तहकीकात एवं रवींद्र भंडारी के एटीएम को सर्च करने पर रवींद्र भंडारी के मोबाइल नंबर मिलने पर संपर्क करने पर दोनों एक साथ बैंक पहुंचे थे.
राहुल के पास रवींद्र का नहीं तीसरे का एटीएम
स्टेट बैंक पहुंचने पर राहुल मंडल के पास जो एटीएम था वह रवींद्र भंडारी का निकला. लेकिन रवींद्र भंडारी के पास जो एटीएम था वह राहुल मंडल का नहीं था. राहुल का दावा उस वक्त खारिज हो गया जब उसके एटीएम को सहायक मैनेजर अमित कुमार द्वारा सिस्टम में एटीएम के कोड को डाला गया तो पाया उक्त एटीएम किसी सागीर अहमद नामक व्यक्ति का है. जो उत्तर प्रदेश के विलासपुर से संबद्ध रखता है. उस खाते से भी 3200 रुपये की निकासी सोमवार की सुबह कर ली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें