31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पियाराम के जंगली क्षेत्र में अब आतंकी टस्कर हाथी

गोड्डा : झुंड से भगाया गया अकेला टस्कर हाथी बिहार के भागलपुर में कहर बरपाने के बाद शनिवार को गोड्डा की सीमा में प्रवेश कर गया. शनिवार को दिग्घी गांव के रास्ते चैनपुर गांव बंदरचुआ होते हुए रविवार को बोआरीजोर प्रखंड के पियाराम गांव के पास जंगल में हाथी विश्रम कर रहा है. लेकिन यहां […]

गोड्डा : झुंड से भगाया गया अकेला टस्कर हाथी बिहार के भागलपुर में कहर बरपाने के बाद शनिवार को गोड्डा की सीमा में प्रवेश कर गया. शनिवार को दिग्घी गांव के रास्ते चैनपुर गांव बंदरचुआ होते हुए रविवार को बोआरीजोर प्रखंड के पियाराम गांव के पास जंगल में हाथी विश्रम कर रहा है.
लेकिन यहां हैरान करने वाली बात यह है कि शनिवार तक वन विभाग के पदाधिकारियों को इस बात की भी जानकारी नहीं थी कि हाथी किस स्थान पर है.
12 सदस्यीय टीम हाथी को खदेड़ेगी
वन विभाग की ओर से रविवार को दुमका जिला के मसलिया से 12 सदस्यीय हाथी ड्राइव टीम को बुलाया गया है. टीम के लीडर कालू शर्मा के नेतृत्व में सभी 12 सदस्य रविवार की रात हाथी को पियाराम गांव तथा जंगल से खदेड़ेगी. टीम के पास मशाल,डीजल, सायरन, बड़ा टॉर्च आदि है. कालू शर्मा वन विभाग के निर्देश पर पियाराम , भोंड़ाय, चरण टोला ,जाहेर टोला, कद्दू टोला आदि आदिवासी गांव के लोगों को महुआ शराब बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
महुआ दारू की लत है टस्कर हाथी को
टस्कर हाथी को महुआ दारू का लत है. 12 वर्षो से हाथी आदिवासियों के घर तैयार महुआ दारू को पीकर फिर उपद्रव मचाने का आदी हो गया है. वन विभाग के मुताबिक एक बार में करीब 20 से 30 लीटर हड़िया दारू पीने का आदि है. यदि हाथी को एक रात 50 लीटर भी दारू मिल जाये तो पचाने में परेशानी नहीं होगी.
पियाराम तथा भोंड़ाय में मचा सकता है आतंक !
हाथी ड्राइव के कालू शर्मा के अनुसार रविवार की रात टस्कर हाथी अपने पूर्व के निर्धारित रूट पियाराम, भोंड़ाय, कद्दू टोला, चरण टोला, जहेर टोला गांव में आतंक मचा सकता है. इस बात को लेकर विभाग भी संशय की स्थिति में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें