अब पीडि़त पहाडि़या को है मसीहा का इंतजारअपने लोगों ने भी मोड़ा मुंहचंदना गांव से दूर जोलो पहाड़ पर रह रहा है कुचोतस्वीर: 05 बहन व बेटे के साथ पीडि़त पहाडि़या, 6 माउथ कैं सर दिखाता पहाडि़यानगर प्रतिनिधि, गोड्डा सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के चंदना पंचायत अंतर्गत चंदना गांव का कुचो पहाडि़या (40 वर्ष) इलाज के लिए दर-दर की ठोकर खाने को विवश है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो वर्ष से पहाडि़या माउथ कैंसर से जूझ रहा है. सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट-काट कर थक चुका पहाडि़या को अब इलाज की चिंता सताने लगी है. पहाडि़या ने बताता है कि माउथ कैं सर को दिखाने गोड्डा के सदर अस्पताल सहित संुदरपहाड़ी सीएचसी गया. लेकिन इलाज संभव नहीं हो सका. इलाज के अभाव में तिल-तिल मर रहा पहाडि़या को अब मसीहा का इंतजार है. कुचो ने बताया कि माउथ कैं सर होने के कुछ दिनांे बाद अपने समुदाय के लोगों ने भी मुंह मोड़ लिया. अब वह चंदना गांव से दूर जोलो पहाड़ पर रह रहा है. —————————–” कल्याण विभाग से अनुदान राशि पहाडि़या को मिलने पर टाटा में इलाज कराया जा सकता है. पहाडि़या की अद्यतन जानकारी सुंदरपहाड़ी सीएचसी चिकित्सा प्रभारी को लेने का निर्देश दिया जा रहा है. -डॉ सीके शाही, सीएस, गोड्डा.
ओके::कैंसर पीडि़त पहाडि़या कुचो को नहीं मिल रहा समुचित इलाज
अब पीडि़त पहाडि़या को है मसीहा का इंतजारअपने लोगों ने भी मोड़ा मुंहचंदना गांव से दूर जोलो पहाड़ पर रह रहा है कुचोतस्वीर: 05 बहन व बेटे के साथ पीडि़त पहाडि़या, 6 माउथ कैं सर दिखाता पहाडि़यानगर प्रतिनिधि, गोड्डा सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के चंदना पंचायत अंतर्गत चंदना गांव का कुचो पहाडि़या (40 वर्ष) इलाज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement