28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… कृषि महोत्सव रथ 28 से प्रखंडों के लिए होगा रवाना

– रथ यात्रा के सफल संचालन को लेकर बीएओ व बीटीएम को मिला निर्देशतसवीर: 29 बीएओ व बीटीएम के साथ बैठक करते परियोजना उपनिदेशकप्रतिनिधि,गोड्डाकृषि एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा संचालित कृषि महोत्सव रथ गोड्डा के सभी प्रखंडों में घुमाया जायेगा. रथ यात्रा के सफलता को लेकर सोमवार को संयुक्त कृषि भवन में बीएओ व बीटीएम […]

– रथ यात्रा के सफल संचालन को लेकर बीएओ व बीटीएम को मिला निर्देशतसवीर: 29 बीएओ व बीटीएम के साथ बैठक करते परियोजना उपनिदेशकप्रतिनिधि,गोड्डाकृषि एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा संचालित कृषि महोत्सव रथ गोड्डा के सभी प्रखंडों में घुमाया जायेगा. रथ यात्रा के सफलता को लेकर सोमवार को संयुक्त कृषि भवन में बीएओ व बीटीएम को आवश्यक निर्देश दिये गये. परियोजना उपनिदेशक राकेश कुमार सिंह ने सभी प्रखंड के बीएओ व बीटीएम को रथ के सफल संचालन का निर्देश दिया. श्री सिंह ने आये बीएओ व बीटीएम को जानकारी देते हुए कहा कि रथ के माध्यम से राज्य स्तर पर किसानों के लिए चल रहे योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर मुख्य रूप से जोर दिया जायेगा. बताया कि रथ 28 मई से 28 जून तक सभी जिलों में घुमाया जायेगा. रथ के माध्यम से कृषि वैज्ञानिकों को, बीएओ व बीटीएम को नये कृषि तकनीक से अवगत कराये जाने में किसानों को मदद करेंगे. बताया कि रथ परिभ्रमण का मुख्य उद्देश्य कृषि, पशुपालन व मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में किसानों को जागरूक करना है. इस दौरान सभी प्रखंडों के बीएओ व बीटीएम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें