31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलैया हॉल्ट बनाने की मांग पर पांच घंटे रोकी ट्रेन

गोड्डा : सलैया में हॉल्ट बनाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने भागलपुर–हंसडीहा रेलवे लाइन पर पत्थर तथा रेलवे पोल को रख कर ट्रैक जाम कर दिया तथा लोकल ट्रेन को पांच घंटे तक रोके रखा. आंदोलनकारियों का कहना था कि 27 फरवरी के बाद सात सितंबर को दूसरी बार रेल को जाम किया […]

गोड्डा : सलैया में हॉल्ट बनाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने भागलपुरहंसडीहा रेलवे लाइन पर पत्थर तथा रेलवे पोल को रख कर ट्रैक जाम कर दिया तथा लोकल ट्रेन को पांच घंटे तक रोके रखा. आंदोलनकारियों का कहना था कि 27 फरवरी के बाद सात सितंबर को दूसरी बार रेल को जाम किया गया था.

अब तीसरी बार आंदोलन कर सलैया को हॉल्ट बनाने की मांग पर अड़े हैं. उन्होंने बताया कि सलैया मुख्य रूप से गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड में आता है. हॉल्ट बन जाने से 10 पंचायत के 50 गांव के लोगों को फायदा होगा. सलैया हॉल्ट तक आने के लिए अच्छी सड़क भी है.

दंडाधिकारी पहुंचे सलैया

रेलवे ट्रक को जाम करने की सूचना मिलने के बाद पोड़ैयाहाट बीडीओ अविनाश पूणोंदु के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह डीटीओ जे तिग्गा, थाना प्रभारी जे मुंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ में हंसडीहा थाना की पुलिस भी थी.

ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन से वार्ता के बाद ग्रामीणों ने पांच घंटे के बाद रेल चक्का जाम हटाया. इससे लोकल ट्रेन का परिचालन 11 बजे शुरू हुआ. जाम में फंसे यात्रियों ने स्थिति को देखते हुए पैदल सड़क तक पहुंचे तथा सड़क मार्ग से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें