28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में जमकर किया हंगामा

टाइगर मोबाइल पुलिस की मनमानी के खिलाफ छात्रों में आक्रोश तसवीर: 06 छात्र गोड्डा कॉलेज के प्रधानाचार्य व इंस्पेक्टर के समक्ष जानकारी देते.प्रतिनिधि,गोड्डागोड्डा कॉलेज के छात्रों ने टाइगर मोबाइल पुलिस की मनमानी को लेकर गुरुवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. छात्र टाइगर पुलिस द्वारा कॉलेज कैंपस से ओबीसी हॉस्टल के छात्र बिरेंद्र महतो […]

टाइगर मोबाइल पुलिस की मनमानी के खिलाफ छात्रों में आक्रोश तसवीर: 06 छात्र गोड्डा कॉलेज के प्रधानाचार्य व इंस्पेक्टर के समक्ष जानकारी देते.प्रतिनिधि,गोड्डागोड्डा कॉलेज के छात्रों ने टाइगर मोबाइल पुलिस की मनमानी को लेकर गुरुवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. छात्र टाइगर पुलिस द्वारा कॉलेज कैंपस से ओबीसी हॉस्टल के छात्र बिरेंद्र महतो को हिरासत में लेने का विरोध कर रहे थे. छात्र इस बात से नाराज थे कि पुलिस द्वारा प्रिंसिपल को जानकारी दिये बगैर ही छात्र को उठाया गया है. छात्र नेता अमृत पांडेय ने छात्रों की ओर से बातों को रखते हुए कहा कि पुलिस ने बगैर जानकारी के छात्र को परेशान करने का काम किया है. इसकी शिकायत कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो गोपाल कुमार ठाकुर से की. छात्रों ने यह भी बताया कि छात्र से पुलिस ने गाली ग्लौज भी किया है. इस पर श्री ठाकुर द्वारा नगर थाना के पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय को मामले की जानकारी दी गयी. जांच करने गये इंस्पेक्टर श्री राय को भी छात्रों ने आपबीती सुनायी. इस पर इंस्पेक्टर ने छात्रों की मांगों को सुनने के बाद दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. बताया कि आनेवाले दिनों में बगैर प्रिसिंपल के इजाजत के पुलिस कॉलेज में प्रवेश नहीं करेगी. बताया कि वे मामले से अनभिज्ञ है. जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान छात्र कुमर साह, राजेश कुमार ठाकुर, किशन ठाकुर, अनिल यादव, रंजन कुमार जायसवाल, मिथलेश कुमार, अनंतलाल पंडित, आशीष कुमार, गंुजन कुमार पंडित, प्रितम कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें