-प्राचार्य पर नियम-कानून ताक पर रख कर मानदेय पर आधारित शिक्षक की बहाली क रने का आरोप-पिछले छह माह से शिक्षकों क ा मानदेय भुगतान नहीं किया गया है-शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन शुरूतस्वीर: 19 धरना पर बैठे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी प्रतिनिधि, पथरगामाएसबीएसएसपीएस डिग्री महाविद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है. शिक्षकेत्तर कर्मियों ने बुधवार को प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्राचार्य की मनमानी को लेकर मोरचा खोला है. अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि प्राचार्य नियम-कानून को ताक पर रख कर कॉलेज में मानदेय पर आधारित शिक्षक की बहाली क रने का कार्य कर रहे हैं. पिछले छह माह से शिक्षकों क ा मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. कॉलेज में मनमानी नहीं चलेगी. हर हाल में सिस्टम में सुधार लाना होगा. नियम के विरुद्ध शिक्षक की बहाली पर रोक लगायी जायेगी. इस दौरान प्रो शिवशंकर मिश्रा, भारती सिन्हा, उपेंद्र यादव, शिवनारायण महतो, उमेश पंडित, निरंजन कुमार, विक्रमादित्य यादव, अंजू मंडल, केदारनाथ साह आदि उपस्थित थे.—————————-विज्ञान के भौतिकी विषय में शिक्षक के पद रिक्त होने व शिक्षक की कमी होने का संज्ञान लेते हुए शासी निकाय के सचिव के निर्देशानुसार पांच हजार रुपया मानदेय प्रतिमाह के आधार पर शिक्षिका को पठन-पाठन कार्य के लिए रखा गया है. नियम के विरुद्ध कार्य करने का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. तालाबंदी कर शिक्षक बेवजह मामले को तुल दे रहे हैं.-डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य एसबीएसएसबीएस डिग्री कॉलेज पथरगामा.
ओके::फ्लैग-जनजातीय डिग्री महाविद्यालय के शिक्षकों व कर्मियों ने प्राचार्य की मनमानी के खिलाफ खोला मोरचा
-प्राचार्य पर नियम-कानून ताक पर रख कर मानदेय पर आधारित शिक्षक की बहाली क रने का आरोप-पिछले छह माह से शिक्षकों क ा मानदेय भुगतान नहीं किया गया है-शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन शुरूतस्वीर: 19 धरना पर बैठे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी प्रतिनिधि, पथरगामाएसबीएसएसपीएस डिग्री महाविद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement