Advertisement
अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप
डॉ आरबी चौधरी की हत्या के विरोध में चिकित्सकों में उबाल गोड्डा : गुमला में डॉ आरबी चौधरी की निर्मम हत्या से गोड्डा के चिकित्सकों में उबाल है. मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले डॉक्टरों ने रैली निकाली. आइएमए भवन से डॉक्टरों की रैली निकल कर कारगिल चौक, कचहरी चौक, मेन बाजार, डीआरडीए […]
डॉ आरबी चौधरी की हत्या के विरोध में चिकित्सकों में उबाल
गोड्डा : गुमला में डॉ आरबी चौधरी की निर्मम हत्या से गोड्डा के चिकित्सकों में उबाल है. मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले डॉक्टरों ने रैली निकाली. आइएमए भवन से डॉक्टरों की रैली निकल कर कारगिल चौक, कचहरी चौक, मेन बाजार, डीआरडीए चौक, समाहरणालय तक गयी.
इसका नेतृत्व आइएमए अध्यक्ष डॉ रामजी भगत व सचिव डॉ राम प्रसाद ने किया. रैली में सेवानिवृत चिकित्सकों के अलावा वरीय चिकित्सक व लेडी डॉक्टरों ने भी भाग लिया. डॉक्टरों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तीयां लेकर रैली में शामिल हुए. तख्तीयों पर आरबी चौधरी के हत्यारों को गिरफ्तार करो, मामले की सीबीआइ जांच कराने, डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराने, मृतक डॉक्टर के परिजनों को मुआवजा देने की मांगें लिखी हुई थी.
रैली के बाद जिले के कई चिकित्सकों ने उपायुक्त के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, डीसी, एसपी व सीएस के नाम मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. चार सूत्री मांगों के ज्ञापन में मुख्य तौर पर गुमला के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी के नृशंस हत्या की जांच सीबीआइ से कराने, डॉ चौधरी के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, डॉ चौधरी के परिजनों को अविलंब मुआवजा का भुगतान करने व सरकारी संस्थाओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत चिकित्सक तथा चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की.
विरोध रैली में शामिल हुए ये चिकित्सक
सीएस डॉ सीके साही, डीएस डॉ योगेश महतो, डॉ प्रवीण राम, डॉ अशोक कुमार, डॉ एसके चौधरी, डॉ गौतम, डॉ अनंत कुमार झा, डॉ अजय झा, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ तारा शंकर झा, डॉ डीके चौधरी, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ डीके ठाकुर, डॉ तारा शंकर झा, डॉ सीएल बैद्य, डॉ श्यामजी भगत, डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा, डॉ निर्मला बेसरा, डॉ बनदेवी झा, डॉ प्रभा रानी प्रसाद, डॉ उषा सिंह सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी रैली में शामिल हुए.
– चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर केवल आपातकालीन सेवा दी
– इलाज कराने आये रोगियों को हुई परेशानी
गोड्डा : चिकित्सक डॉ आरबी चौधरी की हत्या के विरोध में अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर दिया गया है. मंगलवार को जिला के सदर अस्पताल सहित प्रखंडों के अस्पतालों में ओपीडी सेवा को चिकित्सकों ने ठप कर दिया. किसी भी चिकित्सक ने ओपीडी में रोगी का इलाज नहीं किया. झासा व आइएमए के संयुक्त निर्देश पर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा ठप कर दी.
काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध
सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. इस दौरान चिकित्सकों ने केवल आपातकालीन सेवा ही दी.
बिना इलाज के लौटे सैकड़ों रोगी :
ओपीडी सेवा ठप होने के कारण सदर अस्पताल से मंगलवार को सैकड़ों रोगी बिना इलाज के ही लौट गये. दूर-दराज से इलाज कराने आये रोगियों को काफी परेशानी हुई.
पोस्टर चिपका कर दी जानकारी :
सदर अस्पताल के ओपीडी में पोस्टर चिपका कर इलाज कराने आये रोगियों को कार्य बहिष्कार की जानकारी दी गयी. इलाज कराने आये रोगी सूचना पट्ट पढ़ कर बिना इलाज के ही घर लौट गये.
प्रखंड के अस्पतालों में भी विरोध :
चिकित्सक डॉ चौधरी के हत्या के विरोध में महगामा व ठाकुरगंगटी रेफरल अस्पताल, मेहरमा, बोआरीजोर ,सुंदरपहाड़ी, पथरगामा, बसंतराय व पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी सेवा ठप रही. इस दौरान रोगियों को काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement