-सिविल सर्जन कार्यालय में शोक सभा का आयोजन-मौजूद चिकित्सकों ने घटना की घोर निंदा कीतस्वीर: 02 शोक सभा में सीएस, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा गुमला में अपहृत चिकित्सक की हत्या की खबर मिलते ही जिले के चिकि त्सक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गयी. सोमवार को सीएस डॉ सीके शाही की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान जुटे चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने दो मिनट मौन रख डॉ आरबी चौधरी की मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर डॉ शाही ने कहा कि चिकित्सक के साथ इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार क रने वाली है. जिंदगी बचाने वाले की जिंदगी छीनी जा रही है. यह आने वाले समय के लिए घातक संकेत हैं. चिकित्सक ों की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. जिले के चिकित्सक ों ने घटना की घोर निंदा करते हुए मृतक चिकित्सक के परिवार की क्षतिपूर्ति करने की मांग की. वहीं जिला स्वास्थ्य मिशन के सदस्यों ने भी हत्या की घोर भर्त्सना की. एसीएमओ डॉ रामजी भगत ने बताया कि डॉ चौधरी दो-तीन वर्ष पूर्व गोड्डा जिला के पथरगामा स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी तथा मलेरिया विभाग में डीएमओ के पद पर अपनी सेवा दे चुके थे. इस मौके पर डॉ राम प्रसाद, सुबोध कुमार, तरुण कुमार, सुनील कुमार, प्रेम झा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके::गुमला में अपहृत चिकित्सक की हत्या से स्वास्थ्य महकमा आहत
-सिविल सर्जन कार्यालय में शोक सभा का आयोजन-मौजूद चिकित्सकों ने घटना की घोर निंदा कीतस्वीर: 02 शोक सभा में सीएस, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा गुमला में अपहृत चिकित्सक की हत्या की खबर मिलते ही जिले के चिकि त्सक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गयी. सोमवार को सीएस डॉ सीके शाही की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement