Advertisement
शांति समिति की बैठक में निबटाया विवाद
बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने की. श्री मरांडी ने कहा कि जामुझरना पंचायत के बनगामा गांव में दो समुदाय में पूजा के लिए चंदा को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. दोनों समुदाय के लोगों को थाना में […]
बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने की. श्री मरांडी ने कहा कि जामुझरना पंचायत के बनगामा गांव में दो समुदाय में पूजा के लिए चंदा को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
दोनों समुदाय के लोगों को थाना में बुला कर आपसी सद्भाव की भावना बनाये रखने की अपील की गयी. इस दौरान एएसआइ बीपी सिंह, त्रिपुरारी मिश्र आदि उपस्थित थे.
असंगठित मजदूरों का हुआ निबंधन : महगामा. महगामा के कुशमारा स्कूल परिसर में शिविर लगा कर सैकड़ों मजदूरों का निबंधन कराया गया. बीडीओ उदय कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पंचायत के मुखिया फिरोज अख्तर भी साथ थे.
मई दिवस पर मजदूरों का निबंधन कराया गया. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि निबंधित मजदूरों को स्मार्ट स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जायेगा. मजदूर स्वत: लाभ की श्रेणी से जुट जायेंगे. मजदूरों को हर संभव सहायता मुहैया करायी जायेगी.लंबी बीमारी से पीड़ित पारा शिक्षक ने तोड़ा दम : महगामा. महगामा के बेलटीकरी मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक मिस्ताउलरहमान की मौत लंबी बीमारी के कारण शनिवार को हो गयी.
उनकी मृत्यु पर पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान सहित सभी पारा शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है. इस मौके पर पारा शिक्षकों ने कहा कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement