21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग-कोलियरी मजदूर यूनियन के महासम्मेलन में बोले नेता

–शोषण के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी –स्थानीय नेताओं को एकजुट होने का आह्वान किया तसवीर: 25 बोलते हुए नेता, 26 उपस्थित लोग प्रतिनिधि, महगामा भारत की कोलियरी मजदूर सभा उर्फ सीटू के बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड के उर्जानगर में महासम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय समिति के […]

–शोषण के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी –स्थानीय नेताओं को एकजुट होने का आह्वान किया तसवीर: 25 बोलते हुए नेता, 26 उपस्थित लोग प्रतिनिधि, महगामा भारत की कोलियरी मजदूर सभा उर्फ सीटू के बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड के उर्जानगर में महासम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय समिति के विवेक चौधरी व सुजीत भट्टाचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया. नेताओं ने मजदूरों के अधिकारों को लेकर जोरदार आंदोलन करने का निर्णय लिया. राजमहल परियोजना के मजदूरों के अधिकारों को लेकर आवाज उठाते हुए कहा कि राजमहल परियोजना मजदूरों के बदौलत रिकार्ड स्थान पर है. यहां सबसे ज्यादा फायदा निजी कंपनियों को मिल रहा है. मजदूरों के हालात के लिए परियोजना प्रबंधन व सरकार को जिम्मेवार ठहराया. बताया कि मजदूर इस देश की तकदीर गढ़ने वाले हैं. उन्होंने मजदूरों के हितों को लेकर स्थानीय नेताओं को एकजुट होने का आह्वान किया. आने वाले दिनों में मजदूरों के हितों की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी. ठेका मजदूरों के शोषण के खिलाफ, पानी-बिजली मुहैया कराने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति भी बनायी गयी. ………………………………………. 13 सदस्यीय कमेटी का गठन सम्मेलन में 13 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष खगेंद्र महतो व उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को बनाया गया है. राधेश्याम चौधरी व तलवा किस्कू को सहायक सचिव बनाया गया है. वहीं संगठन सचिव भागीरथ प्रसाद महतो को बनाया गया है. सत्यनारायण भुइयां को भी कमेटी में रखा गया है. इस दौरान भोला साह व दशरथ मंडल भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें