कडिया नदी पुल के एप्रोच पथ के गार्डवाल में दरार
गोड्डा : गोड्डा–पीरपैंती मुख्य सड़क में कडिया नदी पर पर बने नये एप्रोच पथ के गार्डवाल में आयी दरार दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है. इसकी चिंता न तो प्रशासन को है और न ही कार्य करा रही एजेंसी को.
इस पुल से गुजरने के दौरान यात्री भी सहमे रहते हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन व रात इस मार्ग पर सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है. इसीएल के भी भारी वाहनों का आवागमन इसी मार्ग से होता है.
यात्री बसों के अलावा दो पहिया व निजी चार पहिया वाहन से पथरगामा, महागामा, मेहरमा, ठाकुरगंगटी, पीरपैंती आदि जगहों के लिए रोज सैकड़ों लोग इस एप्रोच पथ से जान हथेली पर लेकर गुजरते हैं.