-उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन-प्रतिनिधि,गोड्डाढोढरी बालू घाट की बंदोबस्ती का विरोध ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों ने बालू घाटों की बंदोबस्ती के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ढोढरी बालू घाट की बंदोबस्ती होती है तो इससे ग्रामीणों को परेशानी होगी. नदी से बालू का उठाव होने से लगातार जल स्तर गिरता जा रहा है. सिंचाई के लिए पानी को ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा कि नदी का जल स्तर नीचे हो जाने से पूर्व में बनाया गया दांड ऊपर हो गया है. जिससे नदी से पानी का बहाव दांड में नहीं हो पा रहा है. साथ ही यह भी बताया गया है कि दो वर्ष पूर्व टेंडर निकाला गया था जिसमे सिंचाई का हवाला देकर ही बालू उठाव पर उपायुक्त ने रोक लगा दी थी……………………………………………………………………बढ सकता है अपराधियों का दबदबा ज्ञापन में ग्रामीणों ने इस बात का भी जिक्र किया है कि बालू का उठाव होने से क्षेत्र में अपराधियों का दबदबा कायम हो जायेगा. ग्रामीणों ने बताया है कि गांव के चीर नदी से सटे बिहार का बॉर्डर है. हाल के दिनों में लगातार अवैध ढंग से बालू के उठाव को लेकर पड़ोसी राज्य बिहार से अपराधियों का प्रवेश हो रहा है. मुफस्सिल थाना की पुलिस को मामले से अवगत भी कराया गया है. वहीं पिछले दिनों ढोढरी गांव के कौवा पूल के पास गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले को भी बालू से जुड़ा मामला ग्रामीणों ने बताया है. ग्रामीणों ने कहा कि बंदोबस्ती होती है होती है तो गांव में अनहोनी घटनाओं में बढ़ोतरी होगी.
BREAKING NEWS
ढोढरी बालू घाट की बंदोबस्ती का ग्रामीणों ने किया विरोध
-उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन-प्रतिनिधि,गोड्डाढोढरी बालू घाट की बंदोबस्ती का विरोध ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों ने बालू घाटों की बंदोबस्ती के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ढोढरी बालू घाट की बंदोबस्ती होती है तो इससे ग्रामीणों को परेशानी होगी. नदी से बालू का उठाव होने से लगातार जल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement