गोड्डा : देश की जनता तथा गरीबों की अपेक्षा पर खरा उतरने वाला खाद्य सुरक्षा बिल के लोकसभा में पारित हो जाने पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह ने सोनिया गांधी व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बधाई दी है.
कहा कि यह देश के लिए बड़ा तोहफा है. यह भूख और कुपोषण से लड़ने के साथ–साथ महिलाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. बिल के जागरूकता को लेकर यूथ कांग्रेस की ओर से मणिपुर के इंफाल में एक दिवसीय सेमिनार में शामिल होने का मौका मिला है.