महगामा: रविवार की शाम अखाड़ा में तलवार खेलने के दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने खुद ही तलवार से अपने गरदन पर वार कर लिया.
देर शाम ग्रामीणों ने युवक बोटन सिंह को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ कल्याण पंडित ने युवक को रेफर कर दिया. पति के घायल होने की सूचना मिलते ही पत्नी प्रमिला देवी अस्पताल पहंुची. उन्होंने बताया कि शाम से ही बोटन घर से गायब था. पूछताछ में पता चला कि वह अखाड़ा खेलने गया है. पत्नी ने बताया कि बोटन मानसिक रूप से विक्षिप्त है.