21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::बसंतराय को अंचल का दर्जा मिलने से लोगों में हर्ष

प्रतिनिधि, बसंतरायकै बिनेट ने बसंतराय प्रखंड को अंचल का दर्जा दे दिया है. इसकी जानकारी मिलते ही बसंतराय के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. बसंतराय को 2009 में प्रखंड का दर्जा मिला था. लेकिन अब तक अंचल का दर्जा नहीं मिल पाया था. सरकार के इस फैसले से लोगों में काफी हर्ष है. […]

प्रतिनिधि, बसंतरायकै बिनेट ने बसंतराय प्रखंड को अंचल का दर्जा दे दिया है. इसकी जानकारी मिलते ही बसंतराय के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. बसंतराय को 2009 में प्रखंड का दर्जा मिला था. लेकिन अब तक अंचल का दर्जा नहीं मिल पाया था. सरकार के इस फैसले से लोगों में काफी हर्ष है. लोगों ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लोगों की प्रतिक्रिया” यहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी. प्रमाण पत्र बनाने के लिए यहां के ग्रामीणों को पथरगामा जाना पड़ता था.”-डॉ नजीर उद्दीन, ग्रामीण —————————–” अंचल बनने से बसंतराय वासियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. अंचल के विभिन्न कार्यों के लिए अब लोगों को पथरगामा नहीं जाना पड़ेगा.”-मो आलमगीर आलम, ग्रामीण.—————————–” बसंतराय के अंचल बनने से यहां के लोगों को विभिन्न परेशानियों से निजात मिलेगी. लोगों को अंचल में कार्य कराने में काफी सुविधा होगी.”-मो मनजर अहमद, ग्रामीण.—————————-” ग्रामीण कई वर्षों से बसंतराय को अंचल बनाने की मांग कर रहे थे. अब बसंतराय के लोगों को सरकारी काम कराने में काफी सुविधा होगी.”-राजेश साह, ग्रामीण.——————————-” बसंतराय से पथरगामा की दूरी करीब 20 किमी है. गरीबों को अंचल कार्य के लिए पथरगामा जाना पड़ता था. इस कारण अतिरिक्त राशि खर्च होती थी. अब बसंतराय में ही अंचल कार्य होगा.”-सीताराम खेतान, ग्रामीण.——————————-” लगातार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बसंतराय को अंचल का दर्जा मिलने से लोगों में काफी हर्ष है.”-महाप्रसाद झा, ग्रामीण.————————————————-तस्वीर: 10 से 15 तक बसंतराय के लोगों की प्रतिक्रिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें