गोड्डा. झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोरचा जिला समिति के तत्वावधान में 25 मार्च बुधवार को स्थानीय शहीद स्तंभ परिसर से विशाल रैली निकाली जायेगी. राज्य गठन में अपनी भागीदारी देने वाले आंदोलनकारियों, शहीदों की बेवा तथा जेल रह कर आये ऐसे लोगों को चिह्नित कर सरकार को रिपोर्ट देने के बावजूद अब तक पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है. सरकार की मंशा से आक्रोशित ऐसे तमाम सदस्य दिन के 11 बजे शहीद स्तंभ परिसर में जमा होंगे. उसके बाद एक रैली निकाल कर डीसी कार्यालय के सामने अपनी हक को लेकर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान आंदोलन से जुड़े तमाम सदस्य शामिल रहेंगे. यह जानकारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी. ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………… बांक्स में 26 मार्च से डी वन की प्रयोगिक परीक्षा पथरगामा कॉलेज में गोड्डा. पथरगामा के जनजातीय कॉलेज के डी वन की प्रयोगिक परीक्षा 26 मार्च से आरंभ हो रही है. यह जानकारी प्राचार्य प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी के अलावा होम साइंस की प्रयोगिक परीक्षा के लिए सभी डी वन के छात्र अपने विभाग के अध्यक्ष से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बताया कि होम साइंस के लिए 26, 27, 29 तथा 30 मार्च निर्धारित किया गया है.
ओके::झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोरचा की ओर से आज विशाल प्रदर्शन
गोड्डा. झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोरचा जिला समिति के तत्वावधान में 25 मार्च बुधवार को स्थानीय शहीद स्तंभ परिसर से विशाल रैली निकाली जायेगी. राज्य गठन में अपनी भागीदारी देने वाले आंदोलनकारियों, शहीदों की बेवा तथा जेल रह कर आये ऐसे लोगों को चिह्नित कर सरकार को रिपोर्ट देने के बावजूद अब तक पेंशन का लाभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement