28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना रक्षा बंधन का पर्व

गोड्डा : सावन के पूर्णमासी पर भाई–बहन के प्यार का पवित्र पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से संपन्न हुआ. जिले भर में सुबह से ही बहन ने भाई की कलाई में राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की तथा भाई ने भी बहनों की सुरक्षा की कसमें ली. पथरगामा त्न सुबह साढ़े पांच बजे से […]

गोड्डा : सावन के पूर्णमासी पर भाईबहन के प्यार का पवित्र पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से संपन्न हुआ. जिले भर में सुबह से ही बहन ने भाई की कलाई में राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की तथा भाई ने भी बहनों की सुरक्षा की कसमें ली.

पथरगामा त्न सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर दिन के दो बजे तक रक्षाबंधन कार्यक्रम चलता रहा. महगामा, ललमटिया तथा बोआरीजोर ठाकुरगंगटी में भी रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही उल्लास देखा गया.

पूर्णिमा पर की पूजाअर्चना

श्रवणी पूर्णिमा पर जिले के विभिन्न शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के रत्नेश्वरधाम में बाबा की पूजाअर्चना करने का दौर शाम तक चलता रहा. वहीं पथरगामा के धमसांय गांव स्थित बाबा धनेश्वरनाथ, पोड़ैयाहाट के कष्टहरणीनाथ, सिंहेश्वरनाथ, गुडमेंश्वरनाथ, सिंहवाहिनी स्थान, ठाकुरगंगटी का बस्ता पहाड़ी मंदिर, ललमटिया के अग्रहरि शिवमंदिर बोआरीजोर शिवमंदिर, ऊर्जानगर का शिवमंदिर, महादेवकित्ता शिव मंदिर, महादेवबथान शिव मंदिरों में पूजाअर्चना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें