गोड्डा : झारखंड विकास मोरचा के कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता व नेताओं ने समीक्षा बैठक की. इसमें झाविमो के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव कहा कि झाविमो राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.
यह जानकारी कांग्रेस को हो जाने के बाद राज्य में चुनाव को ताड़ कर झामुमो के साथ बेमेल गंठबंधन कर सरकार बना ली. यह कार्य कांग्रेस ने झाविमो को बाहर रखने के लिये किया है.
विस चुनाव टल गया, लेकिन लोस चुनाव टालना मुश्किल
विधान सभा चुनाव को कांग्रेस ने टाल दिया, लेकिन लोक सभा चुनाव टाल पाना कांग्रेस सरकार की कूबत से बाहर है. श्री यादव ने कहा कि लोक सभा चुनाव मार्च तक हो जानी है. लोस चुनाव के मद्देनजर प्रभारी के तौर पर अजीत कुमार महात्मा व सह प्रभारी विपिन देव सिंह को बनाया गया है.
वहीं लोक सभा स्तरीय बैठक दो सितंबर को होगी. इसमें पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के साथ केंद्रीय समिति सदस्य, विभिन्न मंच व मोरचा से जुड़े पदाधिकारी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री के सामन स्थिति लेकिन सुखाड़ की घोषणा नहीं
श्री यादव ने कहा कि राज्य लगातार तीन वर्षो से सुखाड़ की स्थिति से गुजर रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्थिति को देख कर भी सुखाड़ तक की घोषणा नहीं कर पा रहे है. बार–बार सरकार से सुखाड़ की मांग पार्टी कर रही है. इसके बावजूद सरकार के कानों तक जूं नहीं रेंग रहा है.
सरकार की कुंभकर्णी निंद्रा भंग करने के लिये 24 अगस्त को एक साथ सभी प्रखंड मुख्यालय के सामने धरना सह आंदोलन किया जायेगा. पार्टी की मांग सुखाड़ नहीं बल्कि राज्य को अकाल क्षेत्र घोषित करने को लेकर है. मौके पर जिला अध्यक्ष धनजय यादव, जिप सदस्य सिमोन मरांडी, सूर्यनारायण हांसदा, जिप सदस्य नील मनि मुमरू, दिलीप साह, कुंदन कुमार ठाकुर, हेमलाल किस्कू, नवल कियशोर साह, अमीरूल अंसारी, राम लखन यादव, अजय शर्मा, मनोज यादव, शहित करीब 300 कार्यकर्ता शामिल थे.