मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के पत्तीचक गांव में करंट लगने से 12 वर्षीय रागिनी कुमारी जख्मी हो गयी. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि घर के पास के चापानल से पानी भरने गयी, तो बच्ची करंट की चपेट में आ गयी.
उन्होंने बताया कि पास के बिजली पोल से अर्थिग तार से करंट प्रवाह हो गया. आनन–फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. बच्ची खतरे से बाहर बतायी जाती है.