35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़ा पोखर के घाट निर्माण में अनियमितता का आरोप

गोड्डा: नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने जोड़ा पोखर में घाट निर्माण में घटिया ईंट लगाने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से भी की है. दिये गये आवेदन में मुहल्लेवासियों ने बताया है कि काम करा रहे संवेदक द्वारा न केवल घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग […]

गोड्डा: नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने जोड़ा पोखर में घाट निर्माण में घटिया ईंट लगाने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से भी की है.

दिये गये आवेदन में मुहल्लेवासियों ने बताया है कि काम करा रहे संवेदक द्वारा न केवल घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, बल्कि घाट निर्माण के दौरान मिट्टी भरने के लिए पोखर की मिट्टी को काट कर ही प्रयोग में लाया जा रहा है. जबकि बाहर से मिट्टी मंगा कर मिट्टी भरने का प्रावधान है. कहा कि यदि पोखर में मिट्टी को काटा जायेगा, तो बरसात के दिनों में बनायी गयी सड़क पानी में बह जायेगी.

मुहल्लेवासियों की ओर से दिये गये आवेदन पर वार्ड 18 की वार्ड पार्षद मुन्नी खातून ने जांच कर कार्यपालक पदाधिकारी से कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. साथ ही बाहर से मिट्टी का प्रयोग कर मिट्टी का प्रयोग कर मिट्टी भरने का काम किये जाने की भी मांग की है. मुहल्लेवासियों में मो इरशाद अंसारी, जमील अंसारी, मोकीम अंसारी, मो फिरोज अंसारी, दाऊद, दारुल इसलाम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें