Advertisement
बांटी जायेगी आयरन की गोली
गोड्डा : जिला स्वास्थ्य मिशन की ओर से शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन आरसीएच पदाधिकारी डॉ प्रवीण राम व एसीएमओ डॉ रामजी भगत ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, चिकित्सक व कर्मचारियों ने भाग लिया. कार्यशाला के दौरान […]
गोड्डा : जिला स्वास्थ्य मिशन की ओर से शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन आरसीएच पदाधिकारी डॉ प्रवीण राम व एसीएमओ डॉ रामजी भगत ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, चिकित्सक व कर्मचारियों ने भाग लिया.
कार्यशाला के दौरान मुख्य तौर पर संताल परगना के यूनीसेफ प्रभारी प्रियतेश कुमार ने आयरन की गोली के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि स्कूलों में किशोर-किशोरी के बीच आयरन की गोली व कार्ड का वितरण करें. कार्ड के माध्यम से किशोर-किशोरियों को दवा खाने की आवश्यक जानकारी मिलेगी. किशोर-किशोरी खुद से दवा नहीं खाते हैं. उन्हें प्रमोट करने की आवश्यकता है. वहीं एसीएमओ डॉ भगत ने कहा कि इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में रैपिडैक्स टीम के माध्यम से मॉनीटरिंग करायी जायेगी. टीम में पारा मेडिकल ऑफिसर, एएनएम, सीडीपीओ व शिक्षा विभाग के लोग शामिल होंगे. सभी प्रखंडों के मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिया कि रैपिडैक्स टीम का गठन कर रिपोर्ट दें.
आरसीएच पदाधिकारी डॉ राम ने बताया कि 10 से 19 वर्ष के किशोरों को आयरन की दवा खिलायी जानी है. 52 सप्ताह तक दवा का सेवन किशोर-किशोरियों को करना है. सप्ताह में एक दिन दवा दी जायेगी. कृमी की दवा छह-छह माह पर दिया जाता है. प्रखंड स्तर पर मॉनीटरिंग कार्य करने का निर्देश दिया गया. डॉ राम ने स्कूलों में मध्याह्न् भोजन के बाद किशोर-किशोरियों को दवा खिलाने की बात कही.
आयरन की गोली खाली पेट में नहीं खाना है. इसके अलावा घर में किशोर-किशोरी हरी साग-सब्जी का सेवन करने, मूली की हरी पत्ती, सत्तूआ साग, पोय, पुदीना, पालक आदि का सेवन नियमित तौर पर करने की बातों पर बल दिया. इस दौरान डॉ निर्मला बेसरा, डॉ अलंकार उरांव, डॉ शिवाकांत शर्मा, सुंदरपहाड़ी बीइइओ अशोक कुमार पाल, डैम सुबोध कुमार, सुनील कुमार, विनय कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement