28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :: भागवत कथा सुनने से मिलती है शांति

तस्वीर: 32 प्रवचन करते कथा वाचक दीनकराचार्यपथरगामा. प्रखंड के खैरा ग्राम स्थित कुपानाथ धाम परिसर में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा शुक्रवार को जारी रही . कथा वाचक दीनकराचार्य जी ने कहा कि भाग दौड़ की दुनिया में लोग सदाचार, सद्विचार, सद्भावना, कर्म-धर्म को भूल रहे हैं. समाज में विचार दूषित हो रहा है. ऐसे में जीवन […]

तस्वीर: 32 प्रवचन करते कथा वाचक दीनकराचार्यपथरगामा. प्रखंड के खैरा ग्राम स्थित कुपानाथ धाम परिसर में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा शुक्रवार को जारी रही . कथा वाचक दीनकराचार्य जी ने कहा कि भाग दौड़ की दुनिया में लोग सदाचार, सद्विचार, सद्भावना, कर्म-धर्म को भूल रहे हैं. समाज में विचार दूषित हो रहा है. ऐसे में जीवन में श्रीमद्भागवत कथा को सुनना अति आवश्यक है. इससे मन को शांति तो मिलती ही है. मौके पर सुरेश महतो, त्रिलोचन महतो, पुतुल भगत, राजेंद्र महतो, विभाष आदि थे………….भागवत कथा का श्रवण कर रहे श्रद्धालुतस्वीर: 29 कथावाचक शंभु जी महाराज प्रवचन करते, 30 उपस्थित श्रद्धालुपथरगामा . शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के लखनपहाड़ी गांव में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ी. कथावाचक शंभु शरण जी महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रवचन का अमृतपान कराया गया. कथा वाचक ने कहा कि भागवत कथा श्रवण जो मनुष्य सच्चे हृदय से करता है, तो उसकी सारी समस्याएं दूर हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें