31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण डाक कर्मचारी गये अनिश्चितकालिन हड़ताल पर

प्रतिनिधि, गोड्डाग्रामीण डाक सेवक मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. केंद्र सरकार द्वारा किये गये वादाखिलाफी से नाराज होकर ग्रामीण डाक सेवको ने पुन: अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता अख्यितार किया है. मंगलवार को प्रधान डाक घर के परिसर में डाक सेवकों ने सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया है. […]

प्रतिनिधि, गोड्डाग्रामीण डाक सेवक मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. केंद्र सरकार द्वारा किये गये वादाखिलाफी से नाराज होकर ग्रामीण डाक सेवको ने पुन: अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता अख्यितार किया है. मंगलवार को प्रधान डाक घर के परिसर में डाक सेवकों ने सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया है. अध्यक्षता कर रहे नीरज पासवान ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों ने मांगों को लेकर पिछले साल 2014 में भी हड़ताल किया था. हड़ताली डाक सेवकों को सरकार द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवायी नहीं होने से पुन: डाक सेवकों को हड़ताल पर जाना पड़ा है. नेतृत्व कर रहे नीरज पासवान ने बताया कि सरकार ग्रामीण डाक सेवकों के खिलाफ मनमानी करते आयी है. जबतक डाक सेवकों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक किसी भी सूरत में डाक सेवक हड़ताल से वापस नहीं लौटेंगे. दौरान डाकसेवक नूर मोहम्मद, मंगल हरिजन, नंदू महतो, शंभू शरण, राम दुलार, राजीव कुमार मंडल, श्रीकांत मंडल, दिनेश आदि मुख्य रूप से थे.क्या है मांगें : सातवें वेतन आयोग का निर्धारण कर लाभ दिये जाने, डाक सेवकों का विभागीयकरण करते हुये सभी सुविधाएं मुहैया कराने, डाकसेवक अधिनियम 1989 को लागू किये जाने, डाक सेवकों के अनुकंपा आधारित नियुक्ति अंक नियम बंद किये जाने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना जल्द लागू किये जाने, आदि की मांगें रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें