तस्वीर: 11 बसंतराय तालाब में उग आया जलकंुभी- 14 अप्रैल को लगेगा क्षेत्र का प्रसिद्ध बिसुआ मेलाबसंतराय . बसंतराय प्रखंड क्षेत्र का ऐतिहासिक बसंतराय तालाब का पानी दूषित हो गया है. तालाब की साफ -सफाई नहीं होने से जलकंु भी उग आये हैं. इस कारण ऐतिहासिक तालाब अपना अस्तित्व खोते जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को बसंतरात तालाब में सुप्रसिद्ध बिसुआ मेला लगता है. इस मेले में झारखंड व बिहार के सफाहोड़ समुदाय के सैकड़ों लोग बिसुआ मेला में पूजा-अर्चना करते हैं. धार्मिक आस्था से जुड़े तालाब की उपेक्षा जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन द्वारा की जा रही है.लोगों ने कहा: राधेश्याम लोहारका ने जिला प्रशासन से तालाब के सफाई की मांग की. वहीं सीताराम खेतान ने कहा कि तालाब के बारे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन तालाब के जीर्णोद्धार की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता बर्दी खेतान ने कहा कि वर्षों पुराना तालाब अपना अस्तित्व खोने के कगार पर है. इस दिशा में जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. राजकुमार साह ने कहा कि अविलंब तालाब की साफ -सफाई हो, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके. —————————-” इस संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दिया गया है.”-अमिताभ भगत, बीडीओ बसंतराय.
BREAKING NEWS
ओके… बसंतराय ऐतिहासिक तालाब की नहीं हुई साफ-सफाई
तस्वीर: 11 बसंतराय तालाब में उग आया जलकंुभी- 14 अप्रैल को लगेगा क्षेत्र का प्रसिद्ध बिसुआ मेलाबसंतराय . बसंतराय प्रखंड क्षेत्र का ऐतिहासिक बसंतराय तालाब का पानी दूषित हो गया है. तालाब की साफ -सफाई नहीं होने से जलकंु भी उग आये हैं. इस कारण ऐतिहासिक तालाब अपना अस्तित्व खोते जा रहा है. जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement