महगामा : महगामा थाना की चहारदीवारी निर्माण में कम मजदूरी भुगतान की जांच श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी लाल बहादुर सिंह ने की. श्री सिंह द्वारा संवेदक को कम मजदूरी भुगतान पर फटकार लगाते हुए कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया.
पदाधिकारी ने बताया गया कि संवेदक द्वारा जान–बूझकर तय मानक से कम मजदूरी का भुगतान कर रहे है. इसकी जानकारी मिली थी. जांच के क्रम में मामले का खुलासा हुआ है.
एनटीपीसी की ओर से चहारदीवारी का काम कराया जा रहा है. मजदूरों के नाम का खुलासा करते हुए कहा कि संगीता, उमेश कुमार, बटेश्वर सिंह व मिथुन आदि मजदूरों से पूछे जाने पर कम मजदुरी का मामला प्रकाश में आया है. क्या कहते हैं एजीएम : एजीएम गोपालाकृष्णन से इस संबंध में बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. ऐसे अनगिनत मामले है.
बार–बार ऐसे मामले को देखा नहीं जा सकता है. जांच कर भेजेंगे रिपोर्ट : बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने मामले पर अपना पक्ष रखते हुये कहा कि काम में अनियमितता की शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर कमजोर ईंट को लगाने की सूचना मिली है. जांच कर प्रतिवेदन से डीसी महोदय को अवगत कराया जायेगा.