–श्रीराम स्वयंवर का हुआ आयोजनसंवाददाता, गोड्डा सदर प्रखंड के बहुरिया गांव के मैदान में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ सह श्रीराम कथा यज्ञ के आठवें दिन श्रीराम स्वयंवर का आयोजन किया गया.रविवार की रात स्वयंवर के दौरान कथा वाचक तांत्रिक मनोज बाबा एवं मनोहर बाबा द्वारा भगवान राम एवं माता सीता के स्वयंवर गाथा को श्रोताओं को सुनाया. तांत्रिक मनोज बाबा ने कहा कि श्री राम रोम-रोम में बसते हैं. भक्तों को भगवान के प्रति श्रद्धा रखनी चाहिए. ताकि जन्म-जन्म के कष्टों से निबटारा मिल पाये. उन्होंने उपस्थित भक्तों को श्रीमद्भागवत गीता व रामायण की चौपायी भी सुनायी. इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाया. इस दौरान तांत्रिक ओम प्रकाश बाबा ने भी भगवान राम की धूनी रमायी और कल्याण को लेकर यज्ञ किया. इस दौरान कई श्रद्धालु उपस्थित थे. इस मौकट प्ऋर तांत्रिक मनोज बाबा के पिता जनार्दन सिंह, माता कंचन देवी के साथ पत्नी व पुत्र भी मौजूद थे. —————————————–तसवीर-23 में प्रवचन देते, 24 में मंच पर मंगल गान गाती महिलाएं, 25 में सीता बनी कलाकार के साथ गांव की बच्ची, 26 में राम व लक्ष्मण 27 में धुनी रमाये ओम प्रकाश बाबा उर्फ यूपी वाले बाबा, 28 उपस्थित श्रोता
BREAKING NEWS
ओके::बहुरिया गांव में महारुद्र यज्ञ सह राम कथा में उमड़ी भक्तों की भीड़
–श्रीराम स्वयंवर का हुआ आयोजनसंवाददाता, गोड्डा सदर प्रखंड के बहुरिया गांव के मैदान में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ सह श्रीराम कथा यज्ञ के आठवें दिन श्रीराम स्वयंवर का आयोजन किया गया.रविवार की रात स्वयंवर के दौरान कथा वाचक तांत्रिक मनोज बाबा एवं मनोहर बाबा द्वारा भगवान राम एवं माता सीता के स्वयंवर गाथा को श्रोताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement