गोड्डा: एक मार्च से शुरू हो रहे खाटू महोत्सव को लेकर शुक्रवार को गोड्डा ठाकुरबाड़ी मंदिर से श्री श्याम भक्तों का जत्था भागलपुर के लिए रवाना हो गया. मारवाड़ी समाज के लोग अपने साथ भगवा ध्वज के साथ पैदल यात्रा को निकल पड़े.
भागलपुर पहुंचने में श्रद्धालुओं को दो दिन का वक्त लगेगा. करीब 80 किलोमीटर की यात्रा श्रद्धालुओं को तय करनी पड़ेगी. ठाकुरबाड़ी के पुजारी राजू शर्मा ने श्रद्धालुओं का संकल्प कराया. यात्रा में महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल थे. यात्रियों का जत्था पहले दिन बिहार के बांका बाराहाट में शनिवार को रात्रि विश्राम कर पुन: रविवार से यात्रा शुरू करेगा. एक मार्च को सभी श्रद्धालु भागलपुर श्याम मंदिर पहुंचेंगे. भक्तों में श्वेता गाडि़या, पूजा बजाज, सरिता गाडि़या, उमा गाडि़या, सुधीर गाडि़या, आलोक गाडि़या, अविनाश अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, प्रीतम गाडि़या, सोनू सुरेखा आदि शामिल हैं.