जिला कल्याण पदाधिकारी से मिला छात्र संघप्रतिनिधि,गोड्डाछात्रावास में पेयजल की समस्या को लेकर छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी से मिला. छात्र संघ ने जिला कल्याण पदाधिकारी को स्मार पत्र सौंप कर छात्रावासों की बदतर स्थिति में सुधार लाने के लिये पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया. छात्र नेता अमृत पांडेय ने बताया कि पूरे जिले में छात्रावासों में सुविधाओं का घोर अभाव है. छात्रों के लिए न तो पीने का पानी है और न ही अन्य कोई सुविधाएं. अवगत कराते हुए कहा कि छात्रावास का भवन जर्जर होता जा रहा है. बिजली की वायरिंग सभी छात्रावासों में खराब है. नंगे तार का प्रयोग कर किसी तरह बिजली जला रहे है. जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. वहीं मेस की व्यवस्था नहीं होने पर हो रही कठिनाइयों से भी अवगत कराया. कल्याण पदाधिकारी से मिलकर समस्या के अविलंब निदान किये जाने की मांग छात्रों ने की है. बताया कि यदि विभाग मांगों को लेकर गंभीर नहीं होता है तो छात्र संघ चरणबद्ध आंदोलन करने को होगा. मौके पर छात्र नेता पियुष कुमार,अमृत पांडेय, सुजीत मरांडी,संजय यादव, विश्वनाथ, इफतेखार अंसारी आदि थे……………..तसवीर: 04 जिला कल्याण पदाधिकारी से वार्ता करते छात्र नेता
छात्रावासों में समस्याओं का अंबार
जिला कल्याण पदाधिकारी से मिला छात्र संघप्रतिनिधि,गोड्डाछात्रावास में पेयजल की समस्या को लेकर छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी से मिला. छात्र संघ ने जिला कल्याण पदाधिकारी को स्मार पत्र सौंप कर छात्रावासों की बदतर स्थिति में सुधार लाने के लिये पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया. छात्र नेता अमृत पांडेय ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement