गोड्डा: बुधवार को आंध्रप्रदेश के तेलंगाना से झारखंड नेट बॉल टीम लौटी है. टीम की अगुवाई कर रही राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी ने बताया कि राज्य से बालक बालिका वर्ग की 48 खिलाड़ी आंध्रप्रदेश गये हुए थे. जिसमें 18 खिलाड़ी सिर्फ गोड्डा से शामिल थे. झारखंड टीम बेहतर प्रदर्शन की है. अंडर-16 के बालिका वर्ग में पॉडीचेरी को 2-15 व केरला को 0-5 से हरा कर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा से पराजित हुई.
जबकि अंडर-16 बालक वर्ग मुकाबले में छत्तीसगढ़ को झारखंड टीम ने 10-11, केरला को 9-12 से हराने के बाद तेलंगाना से 10-02 से क्वार्टर फाइनल में पराजित हुई. अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग में भी झारखंड टीम बेहतर प्रदर्शन कर लौटी है. टीम के प्रदर्शन पर जिला नेट बॉल संघ अध्यक्ष अरुण कुमार साहा, सचिव गंुजन कुमार झा, संयुक्त सचिव इम्तियाज हक ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.