गोड्डा : नगर थाना परिसर स्थित पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. कोषांग सचिव सह पुलिस निरीक्षक परिखन दास के समक्ष दो मामले में सुनवाई के बाद सुलह करा कर दंपति को विदाई दी गयी. साथ ही इसमें 12 मामले में सुनवाई हुई.
प्रताड़ना मामले में दी विदाई
मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुर्मीचक गांव की लुतन देवी व भागलपुर जिला के सनोखर थाना क्षेत्र के अरार गांव के शत्रु दास के विवाद को समझौते कर निबटाया गया. इसके बाद सदस्यों ने विदाई दी. इस मामले में लुतन को गोतिनी व भैंसुर द्वारा प्रताड़ना किया जा रहा था. इस पर इंस्पेक्टर ने वर पक्ष को फटकार लगायी.
अन्य मामले में पथरगामा थाना के केंदुआ गांव की पुनका देवी व पोड़ैयाहाट के बोहरा माल टोला के जितेंद्र माल के विवाद का निबटारा आपसी सुलह के आधार किया गया. मौके पर कोषांग सदस्य खुर्शीद चौधरी, मो जियाउद्दीन, मो सज्जाद, शंभुनाथ राय, कल्याणी देवी आदि मौजूद थे.
इन मामले में हुई सुनवाई
गंगटा के लखींदर मिरधा, महड़ा की कुसुम देवी, बालाझार की अनिता कुमारी, पथलचट्टी की रेखा देवी, बोहरा के जितेंदर माल, परसौती की तालामय हांसदा, लोहिया नगर की ममता देवी, जमनी पहाड़पुर की सबीना अंसारी, पैरडीह के सालम अंसारी, कठोन के मिस्त्री सोरेन आदि मामले में सुनवाई हुई.