-छह दिनों की थ्योरी व 15 दिनों की प्रयोगिक जानकारी दी जायेगी-मातृत्व व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की पहलनगर प्रतिनिधि, गोड्डा सदर अस्पताल परिसर के आरसीएच कार्यालय में सोमवार से 21 दिवसीय एसबीए प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. बतौर प्रशिक्षक डॉ अनंत कुमार झा, डॉ बनदेवी झा, डॉ एके झा, ए ग्रेड नर्स सबिता कुमारी, नमिता कुमारी द्वारा एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षकों ने बताया कि एसबीए के तहत एएनएम को सुरक्षित प्रसव को लेकर छह दिनों की थ्योरी व 15 दिनों की प्रयोगिक जानकारी दी जायेगी. इससे मातृत्व व शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी. प्रशिक्षण प्राप्त एएनएम और भी अच्छे तरीके से सुरक्षित प्रसव करा सकेगी. इस दौरान प्रथम फेज में प्रशिक्षण पाने वाली सभी एएनएम उपस्थित थी.—————————–द्वितीय चरण के पल्स पोलियो कार्यक्रम की जानकारी दी समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना की संयुक्त बैठक सीएस डॉ सीके शाही की अध्यक्षता में हुई. डॉ शाही ने द्वितीय चरण के पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर चिकित्सा प्रभारी, सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को आवश्यक जानकारी दी. कहा कि 22 से 24 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान के दौरान प्रथम दिन शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है. इस दौरान आरसीएच पदाधिकारी डॉ प्रवीण राम, एसीएमओ डॉ रामजी भगत, डॉ राम प्रसाद, डॉ निर्मला बेसरा, डॉ पीएन दर्वे, डॉ शिवाकांत शर्मा, डॉ जेसी निरंजन, डॉ जेपी भगत, डॉ प्रभात कुमार, यूनिसेफ जिला को-ऑर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, डीपीसी रणधीर प्रसाद, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.————————————तस्वीर: 09 प्रशिक्षण देती डॉ झा व ए ग्रेड नर्स, 10 प्रशिक्षण में उपस्थित एएनएम
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-21 दिवसीय एसबीए ट्रेनिंग की हुई शुरुआत
-छह दिनों की थ्योरी व 15 दिनों की प्रयोगिक जानकारी दी जायेगी-मातृत्व व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की पहलनगर प्रतिनिधि, गोड्डा सदर अस्पताल परिसर के आरसीएच कार्यालय में सोमवार से 21 दिवसीय एसबीए प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. बतौर प्रशिक्षक डॉ अनंत कुमार झा, डॉ बनदेवी झा, डॉ एके झा, ए ग्रेड नर्स सबिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement