आठ सूत्री मांगों को लेकर वेतन भुगतान किये जाने की मांग को प्रमुखता से रखाप्रतिनिधि,गोड्डालंबित वेतन सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सेवक व जनसेवकों ने समाहरणालय गेट पर धरना दिया. जुटे पंचायत सेवकों ने उपायुक्त से आठ माह से रोके गये वेतन के भुगतान की मांग की. इसके बाद जन सेवकों ने उपायुक्त को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में जनसेवकों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वेतन भुगतान की दिशा में पहल नहीं क ी जा रही है. उपायुक्त द्वारा दिये गये टास्क का अनुपालन किये जाने के बाद भी पंचायत सेवक व जनसेवकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया. कहा कि सभी प्रखंड के पंचायत सेवक व जन सेवकों का वेतन भुगतान नहीं होने से परिवार चलाने में काफ ी परेशानी हो रही है. आठ सूत्री मांग -सभी योग्य पंचायत सचिवों को एसीपी व एमसीपी का लाभ दिया जाय -पंचायत सचिवों का सेवा संम्पूष्टि किया जाय -निलंबित पंचायत सचिवों का निलंबन मुक्त किया जाय -वरीय पंचायत सचिवों को इच्छानुसार प्रखंडों में पदस्थापन सुनिश्चित हो -बकाया वेतन का भुगतान प्रखंडवार किया जाय -पंचायत सचिवों की वरीयता सूची अविलंब प्रकाशित किया जायनहीं मिला वेतन तो होगा आंदोलनजुटे पंचायत सचिवों ने धरना के माध्यम अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा. इस अवसर पर जुटे पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष किशोर मरांडी व सचिव ललन कुमार ठाकुर ने वेतन भुगतान नहीं होने की दिशा में आगे आंदोलन किये जाने का अल्टीमेटम दिया. इस अवसर पर संघ के नारायण झा, प्रणय मंडल, विपिन बिहारी सिंह, प्रदीप कुमार व जय प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित थे…………………………तसवीर: 01धरना देते पंचायत सचिव व जनसेवक
BREAKING NEWS
पंचायत सचिवों ने समाहरणालय गेट पर दिया धरना
आठ सूत्री मांगों को लेकर वेतन भुगतान किये जाने की मांग को प्रमुखता से रखाप्रतिनिधि,गोड्डालंबित वेतन सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सेवक व जनसेवकों ने समाहरणालय गेट पर धरना दिया. जुटे पंचायत सेवकों ने उपायुक्त से आठ माह से रोके गये वेतन के भुगतान की मांग की. इसके बाद जन सेवकों ने उपायुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement