28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग- केसरिया जंगल में हुई केदार लोहार की हत्या मामले का उद्भेदन हुआ

हत्यारा गिरफ्तार, गया जेलप्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया थाना क्षेत्र के केसरिया जंगल में हुई केदार लोहार की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित मधु लोहार को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी बुद्धराम उरांव ने बताया कि थाना क्षेत्र केसगरिया जंगल में मधु ने केदार लोहार की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था. […]

हत्यारा गिरफ्तार, गया जेलप्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया थाना क्षेत्र के केसरिया जंगल में हुई केदार लोहार की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित मधु लोहार को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी बुद्धराम उरांव ने बताया कि थाना क्षेत्र केसगरिया जंगल में मधु ने केदार लोहार की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था. हत्या का करण अवैध संबंधथाना प्रभारी श्री उरांव ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पियाराम का रहने वाला केदार लोहार का उसकी मां के साथ अवैध संबंध था. मंगलवार को उसने केदार को शराब पिलायी. इसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी. नाइन एमएम के पिस्टल से मारी थी गोलीथाना प्रभारी श्री उरांव ने बताया कि मधु लोहार मजदूरों को परदेस ले जाकर काम दिलाता था. बाहर उसकी जान पहचान गलत लोगों से बढ़ गयी. इनलोगों ने उसे नाइन एमएम का पिस्टल दिया. केदार की हत्या उसी पिस्टल से चली गोली से हुई है. श्री उरांव ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस छानबीन कर रही है. पिस्टल को जब्त कर लिया गया है………………………………………… हत्यारोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अवैध संबंध के कारण केदार लोहार की हत्या हुई थी. – बुद्धराम उरांव, थाना प्रभारी ललमटिया……………..ासवीर :18 पुलिस की गिरफत में हत्यारोपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें