गोड्डा: 26 जनवरी के अवसर पर मेला मैदान से सटे अवैध वाहन पार्किंग स्थलों को नगर थाना की पुलिस ने बंद करा दिया है. शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने कार्रवाई कर मांस बाजार व सब्जी बाजार से सटे स्थल पर कार्रवाई की. 26 जनवरी के अवसर पर मेला मैदान में लगने वाले मेला को लेकर वाहनों की पार्किंग कर अवैध राशि की वसूली की जा रही थी.
अवैध पार्किंग स्टैंड लगाकर संचालकों द्वारा गलत तरीके से 10 रुपया प्रति बाइक की दर से राशि की वसूली की जा रही थी. नगर थाना की पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पार्किंग को बंद करवाया. नगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी.
डीएसइ कार्यालय के बाहर है वैद्य पार्किंग स्टैंड हालांकि नगर पंचायत की ओर से डीएसइ कार्यालय के बाहर पार्किंग स्थल का डाक कर पार्किंग स्थल बनाया गया था. बावजूद इसके अवैध स्थलों से राशि की उगाही की जा रही थी. इस बाबत जब नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत ने कहा कि अवैध वसूली की जानकारी नहीं है.