बोआरीजोर(गोड्डा) : बोआरीजोर चौक से सटे हाट परिसर में लगने वाले साप्ताहिक हाट में सोमवार की रात करीब नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी नरेश साह (50) की हत्या कर दी. घटना की पुष्टि बोआरीजोर थाना प्रभारी तुकाराम खालको ने करते हुए बताया व्यवसायी की हत्या हाट परिसर की दुकान में अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर कर दी.
बताया कि हाट के बाद व्यवसायी सामान समेट रहा था. इसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या धारदार हथियार से कर दी. घटना की जांच समाचार लिखे जाने तक थाना प्रभारी द्वारा की जा रही थी.