गोड्डा : जिला प्रशासन व पुलिस के समक्ष रविवार को सुंदरपहाड़ी के सुषनी पंचायत के जमड़ो पहाड़ी निवासी नक्सली जीवन हांसदा ने आत्मसर्मपण कर दिया. यह जानकारी प्रेस वार्ता कर डीसी के रविकुमार व एसपी अजय लिंडा ने दी.
जीवन ने नक्सली वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकारी और कहा कि 40 लोगों का दस्ता जिसमें हथियार से लैस माओवादी उसके इशारे पर सुंदरपहाड़ी तथा आस–पास के जिले में मूवमेंट करते थे.
कई मामलों में पुलिस को थी तलाश
पुलिस को कई मामले में नक्सली जीवन हांसदा की तलाश थी. जीवन की गतिविधि व माओवादी के साथ संबंध को लेकर इंटेलिजेंस विभाग की रिपोर्ट में इस बात को सरकार तक पहुंचाया गया है कि जीवन के इशारे पर ही क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि होती है. अप्रैल में जीवन के इशारे पर ही सुंदरपहाड़ी में कई बैठकें नक्सलियों द्वारा की गयी थी.
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र व 2012 में काडीकुंड थाना क्षेत्र में हाइवा फूंकने की घटना में भी जीवन की संलिप्तता थी. अप्रैल में पाकुड़ जिला व गोड्डा पुलिस के संयुक्त अभियान में लिट्टीपाड़ा के आसपास जंगल में एनकाउंटर की घटना में भी जीवन संलिप्त था.
उस पर लिट्टपाड़ा थाना में कांड संख्या 28 /13 के दिनांक 10.04.13 को मामला दर्ज कराया गया. जबकि पहली घटना काठीकुंड थाना में 52/12 के दिनांक 30.11.12 को हाइवा आदि वाहनों को फूंके जाने को लेकर दर्ज कराया गया था.
पुनर्वास नीति के तहत मिला 2.5 लाख और सुविधाएं
डीसी के रविकुमार व एसपी श्री लिंडा ने जीवन हांसदा को मुख्य धारा में शामिल होने के दौरान सरकार द्वारा पुनर्वास नीति के तहत 2.5 लाख रुपये के पैकेज की पहले किस्त 50 हजार की राशि दी गयी.
बताया कि दो किस्तों में एक–एक लाख रुपया जल्द दिया जायेगा. अन्य सुविधाओं में मकान बनाने के लिए 50 हजार, जमीन की व्यवस्था व मुकदमें लड़ने के लिए पैसे के साथ फ्री वकील आदि की सुविधा दी जायेगी. साथ ही इस बात की भी जानकारी ली जायेगी की आखिर किस वजह से वह नक्सली बना.