गोड्डा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को देवदांड़ थाना का निरीक्षण किया. मौके पर एसडीपीओ श्री कुमार ने थाने में लंबित कांडों का निरीक्षण किया. लंबित वादों को अविलंब निबटाने का निर्देश दिया.
साथ ही क्षेत्र में गश्ती तेज कर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. थाना में रखे अभिलेखों का संधारण करने सहित अन्य बातों को भी प्रमुखता से पालन करने का निर्देश थाना प्रभारी सहित कनीय पुलिस अधिकारियों को दिया. इस दौरान थाना प्रभारी पीर मोहम्मद आदि मौजूद थे.