31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट मामले में अब्दुल गिरफ्तार

एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया उदभेदन गोड्डा : राजमहल परियोजना इसीएल के सीएचपी में जून माह में किये गये बम विस्फोट की घटना का उदभेदन गुरुवार को हो गया. एसपी अजय लिंडा ने गुरुवार को कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बम कांड के चार अभियुक्तों में अब्दुल कयुम अंसारी […]

एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया उदभेदन

गोड्डा : राजमहल परियोजना इसीएल के सीएचपी में जून माह में किये गये बम विस्फोट की घटना का उदभेदन गुरुवार को हो गया. एसपी अजय लिंडा ने गुरुवार को कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बम कांड के चार अभियुक्तों में अब्दुल कयुम अंसारी को ललमटिया पुलिस ने छापेमारी कर उसके गांव जाताकोठी दियाजोरी से गिरफ्तार किया.

जबकि घटना का मास्टर माइंड शहबाज अंसारी अब भी फरार है. अब्दुल ने घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि शहबाज के इशारे पर सीएचपी में टाइमर बम लगाकर विस्फोट की घटना को अंजाम दिया. एसपी ने कहा कि अपराधियों का मुख्य लक्ष्य क्षेत्र इसीएल अधिकारियों के बीच दहशत पैदा कर रंगदारी वसूलना था. जून माह में कयुम उसके साथी द्वारा बम फोड़ने की यह तीसरी घटना थी.

रिमोट बम टाइमर का प्रयोग

जिले में पहली बार अपराधियों ने रिमोट बम का उपयोग इसीएल के सुरक्षा अधिकारियों के वाहन के नीचे किया था. उक्त बम की जांच के बाद जो आयी रिपोर्ट में बम की क्वालिटी उन्नत थी तथा रिमोट संचालित था. हालांकि रिमोट का उपयोग नहीं हो पाया था. दूसरी और तीसरी विस्फोट की घटना में टाइमर का उपयोग किया गया था. बताया कि केमिकल डिवायस बम जो नन इलेक्ट्रिकल डेटोनेटर तथा नाईट्रिक एसीड कॉर्क के प्रयोग के दौरान ज्वलनशील होने पर विस्फोट हुआ था.

कौन है शाहबाज

शाहबाज ललमटिया थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव का निवासी है. शाहबाज कभी गुलाम अंसारी गिरोह का शूटर था. शाहबाज क्षेत्र में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसमें एक मामला एमजीआर ट्रेन को दुर्घटना करने का भी है.

मामले में गिरफ्तार शाहबाज को जुबेलाईन दुमका में रखा गया था. वहां से फरार हो गया था. इसके बाद शाहबाज बंगाल में अपना नेटवर्क तैयार किया. शाहबाज ने कयुम सहित शफीक अंसारी, शौकत अंसारी हफाजुद्दीन अंसारी एवं लुकमान अंसारी एक अन्य को बम विस्फोट कर दहशत पैदा करने रंगदारी वसूलने का कमान सौंपा था.

एसएमएस से मांगी थी रंगदारी

सीएचपी में बम विस्फोट के बाद शाहबाज ने मुख्य महाप्रबंधक सहित दो ठेकेदारों को एसएमएस कर रंगदारी की मांग की था. पुलिस द्वारा खंगालने पर फोन का लोकेशन पश्चिम बंगाल था. वार्ता के दौरान डीएसपी मनोरंजन प्रसाद अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

पुलिस पदाधिकारी होंगे सम्मानित

एसपी श्री लिंडा ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने में ललमटिया इंस्पेक्टर सत्यनारायण सिंह, थाना प्रभारी संजय मालवीय महागामा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी. इन पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें