प्रधान लिपिक व महिला पुलिस पर लगाया सौ-सौ रुपये लेने का आरोप 12 जनवरी को प्रमाण पत्र देने का मिला आश्वासन प्रतिनिधि,गोड्डाचरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनने से आक्रोशित 200 अभ्यर्थियों ने शनिवार को समाहरणालय के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान अभ्यर्थी चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ गोरांग महतो जाम स्थल पर पहुंचे और युवकों को शांत कराया.क्या था मामलासेना में बहाली के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों से अभ्यर्थी चरित्र प्रमाण पत्र बनाने आये थे. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामान्य शाखा द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना था. अभ्यर्थियों को शनिवार को प्रमाण पत्र सौंपे जाने की तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन पुलिस अधीक्षक की ओर से आयोजित क्राइम मीटिंग में पदाधिकारी चले गये और कनीय कर्मी भी कार्यालय में नहीं थे. बहुत देर इंतजार करने के बाद भी युवकों को प्रमाण पत्र नहीं मिला. इससे सभी अभ्यर्थी आक्रोशित हो गये और समाहरणालय के सामने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. युवकों ने प्रधान लिपिक व महिला पुलिस पर 100-100 रुपये प्रति अभ्यर्थी से लिये जाने का आरोप लगाया.एसडीओ ने संभाला मोरचानाराज अभ्यर्थियों को समझाने के लिये सूचना पाकर अनुमंडलाधिकारी गोरांग महतो पहुंचे. अभ्यर्थियों की समस्या को सुन कर एसडीओ ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को दी. एसपी ने 12 जनवरी तक प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने का भी आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ………तसवीर:12 आक्रोशित अभ्यर्थी को समझाते पुलिस,13 आंदोलित छात्र, 14 एसडीओ गोरांग महतो समझाते
BREAKING NEWS
ओके :: चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनने से युवकों ने किया हंगामा
प्रधान लिपिक व महिला पुलिस पर लगाया सौ-सौ रुपये लेने का आरोप 12 जनवरी को प्रमाण पत्र देने का मिला आश्वासन प्रतिनिधि,गोड्डाचरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनने से आक्रोशित 200 अभ्यर्थियों ने शनिवार को समाहरणालय के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान अभ्यर्थी चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की मांग कर रहे थे. इसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement