पोड़ैयाहाट: डीसी राजेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार की देर शाम पोड़ैयाहाट प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में डीसी श्री शर्मा ने बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह को ग्राम सभा के मामले को लेकर आवश्यक निर्देश दिया.
डीसी श्री शर्मा ने 31 पंचायतों में पुन: ग्राम सभा करा कर योजनाओं के चयन का निर्देश बीडीओ को दिया. डीसी श्री शर्मा ने कहा कि ग्राम सभा के मामले में किसी तरह की कोई कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मनरेगा योजना का पूरा लाभ पंचायत के मजदूरों को मिलना चाहिए. इस दौरान प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक यादव, जीपीएस हेमलाल पंडित आदि मौजूद थे.